घुवारा: सेवार गुलाई के पास हादसे में घायल गाय का गौ सेवा टीम ने किया इलाज
गुरुवार शाम 6 बजे, घुवारा क्षेत्र के सेवार गुलाई के पास एक गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलते ही गौ सेवा टीम, घुवारा के अध्यक्ष डॉ. अरविंद राजपूत, वीर सिंह राजपूत, दीपू रैकवार, प्रेमलाल रैकवार, और छोटू रैकवार की टीम मौके पर पहुँची और घायल पशु का त्वरित इलाज किया।