चच्योट: काऊ में छात्रों ने राहत किटें बांटी
Chachyot, Mandi | Oct 21, 2025 दिल्ली हिमाचल स्टूडेंट्स एसोसिएशन, दिल्ली किन्नौर स्टूडेंट्स एसोसिएशन और लाहौल-स्पीति स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से ‘देवभूमि के सेवा’ नामक सामाजिक पहल के अंतर्गत मंगलवार दोपहर बाद 4 बजे मंडी जिले की काऊ पंचायत में राहत कार्य आयोजित किया। इस दौरान छात्रों ने स्थानीय समुदाय के बीच जाकर जरूरतमंद परिवारों को राहत किट्स ,वस्त्र, बच्चों को पुस्तकें बांटे।