इकौना: CHC इकौना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार मेला शुरू, सांसद विधायक ने लाभार्थियों को दिए आयुष्मान कार्ड, टीबी किट भी वितरित
CHC इकौना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार मेला शुरू हुआ।वहीं सांसद राम शिरोमणि वर्मा, विधायक राम फेरन पांडेय ने लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किया, जिससे वह भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें। वहीं 5 टीबी रोगियों को टीबी किट प्रदान किया गया, यह किट उनके इलाज और पोषण के लिए आवश्यक सहयोग करेगी। मेले से महिलाएं और परिवार जागरूक होंगे।