बमोरी: नोनपुरा गांव में खेत पर काम करते समय आरोपी ने फरियादी के साथ लाठी-डंडे से की मारपीट
Bamori, Guna | Nov 30, 2025 नोनपुरा गांव में खेत पर काम करने वाले मजदूर के साथ मलिक के जीजा ने मारपीट की है|जिसमें फरियादी भोगीलाल पुत्र कमलू अहिरवार उम्र 25 साल ने बताया कि मैं भारत सिंह के यहां काम करता हूं|बीते रोज 2:30 बजे भारत सिंह का जीजा जिसे मैं नाम नहीं जानता हूं|उसने कहा कि तू कल क्यों पानी लगाने नहीं आया मैंने कहा मेरी नींद लग गई थी इस बात से उसने मेरी लाठी डंड |