नारनौद: गांव कोथ कला के सुरेंद्र वर्मा को आज महाराजा अजमीढ़ रत्न उपाधि से नवाजा गया
गांव कोथकला के सुरेन्द्र कुमार वर्मा को उत्कृष्ट समाज सेवा कार्यो के लिए पगड़ी एवं पटका पहनाकर महाराजा अजमीढ़ रत्न उपाधि से नवाजा गया। यह सम्मान महाराजा अजमीढ़ सुनार जन सेवा संस्थान रोहतक के तत्वावधान में वैद्य सत्यप्रकाश आर्य के सानिध्य में नूर गार्डन में वैदिक सनातन नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय सोनी समाज मिलन समारोह में प्रदान किया गया।