मुज़फ्फरनगर: नेशनल हाईवे NH-58 पर भीषण जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार, टीपी नगर चौकी पुलिस यातायात व्यवस्था बनाने में जुटी
नई मंडी क्षेत्र स्तिथ नेशनल हाईवे NH-58 पर अचानक भीषण जाम देखने को मिला जिसके चलते हाइवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई वही राहगीरों कों भारी मशक्कत उठानी पड़ी। इस समस्या कों देख तत्काल क्षेत्र के टीपी नगर चौकी इंचार्ज मोहित सिंह स्वम पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था सुचारु करने के प्रयास में जुट गए।