मितौली: बेहजम क्षेत्र के अमघट में हो रहा अवैध खनन, जिम्मेदार अधिकारी मौन, ग्रामीणों में व्याप्त रोष
जहां एक तरफ खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि बीते दिनों खनन टीम पर किया गया हमला । वही आज गुरुवार दिनांक 20 नवंबर 2025 को 12:00 बजे बेहजम क्षेत्र के अमघट में हो रहा अवैध खनन , अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद उपजाऊ जमीन को बनाया जा रहा बंजर । वही खनन अधिकारी मौन , ग्रामीणों में रोष व्याप्त राहगीरों को हो रही दिक्कत ।