रामगढ़: इनर व्हील क्लब रामगढ़ द्वारा स्पाइस गार्डन हॉल में मीडिया सम्मान समारोह आयोजित
इनर व्हील क्लब रामगढ़ द्वारा स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्पाइस गार्डन हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें क्लब की सभी सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, जो समाज में हो रहे जनहित कार्यों को सही रूप में प्रस्तुत करता है।