गड़हनी: बगवां रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत
बगवां रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रामबाबू चौधरी रौजा मोहल्ला आरा का रहने वाला था। अपने बेटे के साथ बाइक पर गड़हनी अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शव को रखकर ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे सड़क जाम किया। घटना रविवार सुबह 8:30 बजे की है।मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री है।