शिमला शहरी: आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा कि शिमला पपरोला में करवाया जा रहा पंचकर्मा, निगम के होटलों में भी जल्द करेंगे शुरू
आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने मंगलवार को शिमला में 4 बजे पत्रकार वार्ता कर कहा कि पंचकर्मा करवाने के लिए लोग बाहरी राज्यो में जाते थे जिसके चलते बीते साल शिमला ओर पपरोला आयुवैदिक अस्पताल में पंचकर्मा शुरू किया गया है। अब विभाग पर्यटन निगम के होटलो में भी पंचकर्मा शुरू करने पर विचार कर रहा है ताकि लोगो को सुविधा मिल सके।