कासगंज: 1 महीने तक चले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का समापन शनिवार को शहर के श्री गणेश इंटर कॉलेज में किया गया
कासगंज जिले में 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत पूरे महीने में 1100 वाहन के चालान किए गए और 60 वाहन सीज किए गए थे। इस कार्यक्रम का शनिवार को श्री गणेश इंटर में मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकान्त माहेश्वरी की मौजूदगी में समापन हुआ। जिसमे सभी को नियम पालन करने की शपथ दिलाई। जानकारी शनिवार शाम 4 बजे मिली।