तांतनगर: तांतनगर के लोवाहातु में विश्वकर्मा और मनसा पूजा की धूम, विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों भक्त
बुधवार को लोवाहातु उर्फ़ डुमरडीहा गाँव मे प्रति वर्ष की तरह इस बार भी दो जगहों मे विश्वकर्मा के साथ मनसा पूजा का हुआ आयोजन, पूजा मे शामिल होने के लिए विभिन्न प्रखंडो से आए भक्तो ने पूजा अर्चना की, शाम 5वजे मनसा पूजा के लिए महिला पुरुषो ने घट लाया, भक्तो की ने गाँव को भक्तिमय बना दिया, आज से तीन दिनों तक पूजा अर्चना होगा अंतिम दिन वतक, एवं बकरो की बलि दी जायेग