मुरैना नगर: निरीक्षण में डीआरएम एफओबी की धीमी रफ्तार से नाराज़, बोले- मुरैना का अमृत भारत स्टेशन सपना ही रह जाएगा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुरैना स्टेशन के विकास कार्यों का रविवार को डीआरएम झांसी मंडल अनिरुद्ध कुमार ने निरीक्षण किया। प्लेटफार्म और टिकट घर का जायज़ा लेने के बाद जब वे एफओबी निर्माण स्थल पर पहुंचे तो धीमी रफ्तार देख नाराज़ हो गए।बोले ऐसे काम से मुरैना अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन अधर में लटक जाएगा।डीआरएम ने एजेंसी से जल्द काम पूरा कराने की बात कही।