बिलग्राम: माधौगंज परिसर के हॉस्टल से 70 हजार की घूस लेते दरोगा आकाश रोसवाल को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
Bilgram, Hardoi | Nov 18, 2025 माधौगंज थाना परिसर के हॉस्टल से दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने 70 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है माधौगंज थाने में तैनात दरोगा आकाश रोसवाल एक मुकदमे की विवेचना कर रहे थे और आरोप है कि उन्होंने मामले में एक व्यक्ति को बचाने और उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 70 हजार रुपए की मांग की थी पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की।