कुडू: लोहरदगा के सत्य प्रकाश ने वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दिखाया दम, लोहरदगा में खुशी की लहर
Kuru, Lohardaga | Sep 18, 2025 झारखंड का छोटा सा जिला लोहरदगा इन दिनों गर्व और उत्साह से भरा हुआ है। कारण है यहाँ के होनहार युवा सत्य प्रकाश, जिन्होंने बॉलीवुड की बहुचर्चित वेब सीरीज़ “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। गुरुवार शाम 4 बजे जानकारी देते हुए उनके पिता फौजी रिटायर्ड, समाजसेवी एवं दंत चिकित्सक डॉ. टी. साहू ने बताया।