दूनी: सर्पदंश से 2 महिला समेत 3 की हुई मौत, दो की दूनी थाना क्षेत्र में और एक की घाड़ थाना क्षेत्र में गई जान
Duni, Tonk | Jul 19, 2024 दूनी व घाड़ थाना क्षेत्र में दो महिला समेत तीन जनों की सर्पदंश से मौत हो गई। इनमें से दो की मौत दूनी थाना क्षेत्र में और एक की मौत घाड़ थाना क्षेत्र में देर रात को हुई है। दूनी थाना प्रभारी सरवर खान ने बताया कि थाना क्षेत्र के टोडा का गोठड़ा निवासी लक्ष्मी नारायण (65) पुत्र लादू लाल धाकड़ सुबह खेत पर मक्का की फसल की खुदाई करने गया था।