अंबाह: अकोले के पुरा में नीलगाय की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, तीन घायल, मुरैना रेफर
Ambah, Morena | May 20, 2025 स्थानीय क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसी ही एक घटना अकोले पुरा रोड पर आज मंगलवार दोपहर3 वजे सामने आई, जहाँ नीलगाय की टक्कर से एक ई-रिक्शा पलट गया, जिससे उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए।