मुहम्मदाबाद गोहना: मुहम्मदाबाद गोहना में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का आयोजन हुआ
मुहम्मदाबाद गोहना में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को 7 बजे कस्बे के बाईपास मोड़ से शहीद चौक तक पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, राजनीतिक दलों ने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर बैनर के साथ एकता की दौड़ लगाई गई। चौराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं को नमन किया। शहीद चौक पर एकता की दौड़ कार्यक्रम संपन्न हुआ।