नागौद: आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से उपजेल नागौद में बंदियों को सिखाया योग व प्रणायाम, भजन कीर्तन भी हुआ
Nagod, Satna | Oct 28, 2025 उपजेल नागौद में बंद कैदियों को सामाज की प्रमुख धारा से जोड़ने कुछ न कुछ आयोजन होते ही रहते है।साथ कानूनी जानकारी देने के साथ जेल में मिलने वाली सुविधाओं का भी बीच बीच मे अवलोकन होता रहता है।लेकिन आर्ट आफ लिविंग संस्था के सहयोग से जेल में बंद कैदियो को योग प्राणायाम सिखाने के साथ पुष्तको का किया गया वितरण,साथ ही भजन कीर्तन का हुआ आयोजन।