झांसी: GIC ग्राउंड में क्रिकेट खेलते समय LIC अफसर की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Jhansi, Jhansi | Nov 5, 2025 क्रिकेट खेलते वक्त सिपरी बाजार निवासी रविन्द्र कुमार की मौत हो गई रविन्द्र एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर था वो दोस्तों के बुधवार की क्रिकेट खेल रहे था। बॉलिंग के दौरान वे बीच में रुके और पानी पिया। इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वे मैदान पर ही गिर पड़े दोस्तों ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।