गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ससुराल में रहकर मजदूरी कर रहे 22 वर्षीय अर्जुन सहरिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शादी को एक साल भी नहीं हुआ था। सूचना पर पुलिस ने शव जिला अस्पताल भिजवाया, जहां 15 दिसंबर को पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।