सिद्धमुख: सिद्धमख सीमावर्ती क्षेत्र के शहीद होशियार सिंह राउमावि जिगासरी बड़ी में राजस्थानी विषय पुनः संचालन की मांग
Sidhmukh, Churu | Sep 15, 2025 सिद्धमुख के सीमावर्ती क्षेत्र भादरा केगांव जिगासरी बड़ी के शहीद होशियार सिह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने राजस्थानी विषय को पुनः संचालन करने की मांग को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह को ज्ञापन सोपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नही किया तो हम सब विद्यार्थी आगे की कारवाई करने के लिए मजबूर होंगे।