कानपुर: कल्याणपुर में असलहों के जखीरे के साथ युवक कर रहा था दबंगई, पब्लिक ने बीच सड़क पर गिराकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
कल्याणपुर के नानकारी नई बस्ती में कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में बुधवार दोपहर 2:00 बजे दबंग युवक असलहों के जखीरे के साथ दबंगई करता दिखाई दिया।इस दौरान उसने तमंचा लहराया और कार में कई असलहे रखे हुए दिखाई दिए। इसके बाद पब्लिक ने पकड़कर बीच सड़क पर युवक को गिराकर पीटा,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया आवश्यक कार्रवाई की है