दुमका: न्यू बाबू पाड़ा स्थित दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य बेल भरण के लिए बड़ा बांध तालाब पहुंचे
Dumka, Dumka | Sep 29, 2025 झारखंड की उपराजधानी दुमका में शारदीय नवरात्र की धूम मची है। हर तरफ भक्तिपूर्ण माहौल है। इसी कड़ी में आज सोमवार को दिन के 10 बजे के करीब दुमका शहर के न्यू बाबू पाड़ा स्थित दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य बेल भरण के लिए बड़ा बांध तालाब पहुंचे। ढाक की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। विधि विधान के साथ मां का आहवान किया गया।