अररिया: शहर के ABC नहर छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर सभी के लिए की गई मंगल की कामना
Araria, Araria | Oct 28, 2025 लोक आस्था के महा पर्ब छठ के अंतिम दीन लोगो ने  उगते हुई सूर्य को अर्ध्य दीया. अररिया  शहर  के तिसुलिया छठ घाट, हरियाली मार्केट छठ घाट और नहर छठ घाट  पर हजारो लोगो ने  उगते हुये सूर्य को अर्ध्य  देकर छठ माँ से आशीर्वाद लिया. अर्ध्य देने के लीय घाटो पर भक्तो की भारी भीर उमरी थी. प्रशासन की और से भी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.