निचार: थाच नाला NH-5 कई घंटे के बाद बहाल, वाहनों की आवाजाही शुरू हुई
Nichar, Kinnaur | Sep 19, 2025 शुक्रवार को 7:00 बजे जिला किन्नौर के निगुलसरी समीप थाच नाला बहाल किया गया। आपको बता दे की थाच नाला बादल फटने के कारण पिछले कल रात से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। वही मार्ग बहाली को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा था। NHAI की टीम ने शाम 7:00 मार्ग बहाल कर दिया जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।