हनुमना: हनुमना कोर्ट को उड़ाने की धमकी, आत्मघाती हमले की ईमेल के बाद न्यायालय खाली कराया गया, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
मऊगंज जिले के हनुमना व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया।न्यायालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आए संदिग्ध मेल में कोर्ट बिल्डिंग में 3 RDX IED लगाकर मानव आत्मघाती हमले की धमकी दी गई और दोपहर 2:35 बजे तक जजों को बाहर निकालने की बात कही गई।हैरानी की बात यह रही कि ऐसा ही ईमेल हनुमना सहित प्रदेश के अन्य न्यायालयों को भी मिले है।