काको: मई के पास स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार युवक घायल
Kako, Jehanabad | Nov 10, 2025 जहानाबाद के भेलावर थाना क्षेत्र के मई के पास बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे सदर अस्पताल में सोमवार शाम करीब 7 बजे भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। घायलों ने पूरी घटना क्रम बतलाया।