लुण्ड्रा: किसान गोरेलाल राजवाड़े ने धान खरीदी व्यवस्था की तारीफ की, कहा- उपार्जन केंद्र में मिल रही पारदर्शी व आसान सुविधा
Lundra, Surguja | Nov 29, 2025 हम आपको बता दे कि आज दिनांक 29 नवंबर 2025 दिन शनिवार को दोपहर 3:00 बजे जिले में धान खरीदी की दवाई जिले के विभिन्न उपज केंद्र में किसानों की संतुष्टि लगातार देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायत थोर के किसान गोरेलाल राजवाड़े केशवपुर धान उपार्जन में अपना धान बेचने पहुंचे जहां उन्होंने खरीदी व्यवस्था की खुलकर सराहना की।