शिवपुरी शहर में गुरुवार दोपहर कलेक्ट्रेट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति बिजली के ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब कारण पूछा और नीचे उतरने को कहा, तो बुजुर्ग ने अधिकारियों को बुलाने की जिद करते हुए उतरने से इनकार कर दिया। करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।