गढ़वा प्रखण्ड प्रमुख का चुनाव गुरुवार को प्रखण्ड के सभागार में सम्पन्न हुई। प्रखण्ड प्रमुख के लिए नवादा पंचायत से अनिता देवी,मरहटिया पंचायत से आशा देवी, बिरबन्धा पंचायत से रूपा देवी ने अपना नोमनेशन किया था। अनिता देवी को 12, आशा देवी को 9 , रूपा देवी को 8 मत प्राप्त हुआ और दो मत रद हुआ। इस तरह अनिता देवी गढ़वा प्रमुख निर्वाचित हुए। इस मौके निर्वाची पदाधिकारी