आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज में जल्द ही अपने भवन में पुलिस चौकी संचालित हो जाएगी । पुलिस चौकी को जल्द ही अपने भवन में शिफ्ट होगा और यहीं से चौकी का संचालन किया जाएगा । तहसील परिसर में स्थित वादकारी कक्ष और कैंटीन के कक्ष से देवगांव कोतवाली का लालगंज पुलिस चौकी का संचालन हो रहा है । यहां पर चौकी प्रभारी सहित एक दर्जन से अधिक सिपाही तैनात हैं ।