बरेली: तेज रफ्तार ईको कार की टक्कर में बाइक सवार अरुण गंभीर घायल, ICU में भर्ती, एक राहगीर भी जख्मी
बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में बीसलपुर रोड पर पुरनापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ईको कार ने उल्टी दिशा से आकर बाइक सवार अरुण कुमार को टक्कर मार दी। हादसे में अरुण गंभीर रूप से घायल होकर ICU में भर्ती हैं। कार ने आगे चलते हुए गेदनलाल को भी टक्कर मार दी, जो घायल है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी।