ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में दो की मौत, दर्ज हुआ मुकदमा
Takha, Etawah | Oct 31, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे हादसे में दो की मौत पर मुकदमा दर्ज* आपको बताते चलें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दींग गांव के पास हुए डीसीएम हादसे में दो लोगों की मौत और पांच के घायल होने के मामले में वाहन मालिक तनवीर निवासी कोसी कलां, मथुरा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।