बैहर: लगमा गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर जहरीले सांपों का सफल रेस्क्यू
ग्राम लगमा में दो अलग-अलग स्थानों पर जहरीले साँप दिखाई देने से गाँव में दहशत फैल गई। पहली घटना में प्रमोद कटरे के घर पर भारत का बेहद जहरीला साँप नाग शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि निकला, जो आकार में बहुत बड़ा था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना साँप रेस्क्यू टीम को दी। दूसरी घटना राकेश वैद्य के घर (रेंज ऑफिस के पास) की है, जहाँ भारत के सबसे जहरीले साँपों में से