कुलपहाड़: कुलपहाड़ में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कुलपहाड़ थाना क्षेत्र की मिशन शक्ति टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओं और बालिकाओं को महिला संबंधित अपराधों, सुरक्षा उपायों एवं कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। उन्हें महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया, जिनमें वूमेन पावर लाइन – 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा – 112, एम्बुलेंस सेवा – 108, चाइल्ड लाइन – 1098, स्वास्थ्य सेवा आदि।