आबापुरा: गेमनपुल से अत्यधिक कर्ज के कारण व्यक्ति ने नदी में कूदकर खुदकुशी की कोशिश, तलाशी में मिला, एमजीएच में उपचार
आंबापुरा थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि 35 वर्षीय संतोष पुत्र मोहनलाल तेली निवासी रतलाम का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।आंबापुरा थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि संतोष तेली ने अत्यधिक कर्ज होने के कारण गेमनपुल से नदी में कुदकर जान देने का मामला सामने आया फिलहाल संतोष तेली का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया।