चांपा: बदमाश रजत दीवान उर्फ गोलू दीवान के खिलाफ बम्हनीडीह पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
जांजगीर चांपा के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश रजत दीवान उर्फ गोलू दीवान को न्यायालय जिला दण्डाधिकारी जांजगीर चांपा के आदेश 30 मई 2025 को जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है, जिसे सरहदी जिला रायगढ, सक्ती, कोरबा बलौदा बाजार से प्रवेश करने से वर्जित किया गया था. लेकिन बदमाश लुक छिपकर आकर अपने घर वालो को मारपीट कर डरा धमका रहा है।