शुजालपुर में गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर 19 से 27 दिसंबर तक विभिन्न धार्मिक आयोजनों का क्रम जारी है। इस कड़ी में 19 दिसंबर से हर दिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है।यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा परिसर से सुबह 5.30 बजे प्रारंभ होकर विभिन्न घरों और दुकानों तक पहुंच रही है, जहां संगत गुरुवाणी का कीर्तन कर अरदास में शामिल हो रही है।