बानो: बानो की सिमहातु पंचायत में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन, कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
Bano, Simdega | Sep 19, 2025 बानो जनजातीय बहुल सिमहातु पंचायत भवन में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत् आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन पंचायत के मुखिया लोरेंस बागे,ग्राम सभाअध्यक्ष जेरेमियस मुंडू,आदि कर्म योगी के नोडल पदाधिकारी शिक्षक मनोज कुमार,पंचायत सचिव राहुल कुमार,रोजगार सेवक पति महतो,वार्ड सदस्य विनिता देवी,शांति देवीआदि लोगों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।