बेरमो: कल्याण मंडप में 70वें स्थापना दिवस पर इनमोसा ने स्व. जे. के. बनर्जी को पुष्प अर्पित कर दिवस मनाया
Bermo, Bokaro | Oct 8, 2025 बेरमो प्रखंड अंतर्गत के सीसीएल के बीएंडके एरिया के करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में बुधवार समय लगभग साढ़े बारह बजे इनमोसा की 70 वीं स्थापना दिवस मनाई गई। सर्वप्रथम स्व जे के बनर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।