कैराना कोतवाली क्षेत्र के ऊंचागांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 'आपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर' अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाता है।