बालूमाथ: प्रमंडलीय डाक अधीक्षक ने बालूमाथ में शाखा डाकपाल के साथ बैठक कर पीएलआई पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
सोमवार कि दोपहर 1 बजे बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर शाखा परिसर में क्षेत्र के 42 शाखा के शाखा डाकपाल के साथ की बैठक हुई। जिसमें पलामू प्रमंडल के डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम लातेहार जिला क्षेत्र के डाक निरीक्षक मुकेश कुमार बालूमाथ के उप डाकपाल संदीप कुमार डाक आधीदर्शन लक्ष्मीकांत महतो समेत कई लोग मुख्य रुप से मौजूद रहे । बैठक में काफी लोग मौजूद रहे।