बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे बाड़े से बाघ शावक के भाग जाने और बाघ का शव कुंए मे मिलने के मामले मे प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने क्षेत्र संचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व को 7 दिवस के अंदर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।बता कि बीते दिनो ताला जोन मे बनाये गए बाड़े से एक बाघ शावक भाग गया जबकि बाड़े मे उसकी CCTV से निगरानी की जा रही थी।