बख्तियारपुर: सीढ़ी घाट पर स्नान करते समय डूब रही किशोरी को बचाने गए माता-पिता भी फंसे, आपदा मित्र ने तीनों की जान बचाई
बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट स्थित गंगा नदी में मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे स्नान करने बरबीघा से माता पिता संग आई एक किशोरी अचानक गहरे पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में उसके माता-पिता भी डूबने लगे। जिसके बाद गंगा नदी में तैनात आपदा मित्र ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और साहसिक प्रयास से तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते एक बड़ा हादसा टल गया।