नैनपुर: बम्हनी क्षेत्र में जमीन में दबा मिला मादा तेंदुए का शव, वन विभाग कर रहा है जांच
Nainpur, Mandla | Oct 19, 2025 बम्हनी परिक्षेत्र के बीट झाँगुल के कक्ष क्रमांक 792 में मादा तेंदुए का शव संदिग्ध हालत में जमीन के अंदर दबा मिला। बीट गार्ड द्वारा गस्ती के दौरान रविवार 11:30 बजे ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई। सूचना पर वन हमला मौके पर पहुंचा और खुदाई कराई गई जहां मादा तेंदुए का शव बरामद हुआ। मादा तेंदुए का इस तरह जंगल में दफनाया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।