सिमडेगा डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को 12:30 बजे बस स्टैंड में नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद उपस्थित रहे ,जहां पर कई वाहनों को जो अनावश्यक खड़ी थी उन्हें जप्त करते हुए थाना भेजा गया। इसके अलावा सामानों को जप्त करते हुए दुकानदारों को निर्धारित स्थान में दुकान लगाने की चेतावनी दी गई।