जीआरपी टीआई ने बताया कि विदिशा नजदीक ग्राम सुआखेड़ी में रहने वाले तनवीर मीणा इंदौर से वापस विदिशा रहे थे, ट्रेन में उनकी नींद लग गई और वह ट्रेन के रुकते समय उसे उतार नहीं सके, जब ट्रेन चल पड़ी तब उन्होंने उतारने का प्रयास किया व चलती ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।शुक्रवार दोपहर 2 बजे मेडिकल कॉलेज में पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया