सौसर: छिंदवानी में स्कूली छात्र-छात्राओं को मिले उपहार, दानदाताओं का स्कूल में हुआ सम्मान
छिन्देवानी मे स्कुली छात्र छात्राओं को उपहार मिले,दान दाताओ का हुआ स्कुल मे सम्मान आज गुरुवार दोपहर 12 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय छिन्देवानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं एवं छात्रों को स्मृति स्वरूप बस्ते, स्वेटर, रबर, कटर, स्केल जैसे आवश्यक सामग्री उपहार स्वरूप वितरित की गई।कार्यक्रम में जिला मापया एवं जिला पंचायत सदस्य, वरिष्ठ