बोडला: कवर्धा में रजत महोत्सव राज्योत्सव का भव्य आयोजन, मयारु के मया ने बिखेरी लोकरंगों की सतरंगी छटा
राज्योत्सव के पहले दिन छत्तीसगढ़ के लोकरंगों की सतरंगी छटा मंच पर बिखरी। धनीदास मानिकपुरी ने अपने साथी कलाकारों के साथ ’मयारु के मया’ कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित ’मै माथ नवाओं ओ मोर ए माटी महतारी’ छत्तीसगढ़ राज्य की महिमा सुरीला बखान प्रस्तुत किया। कर्मा गीत ’करमा के ताल मा, मांदर के थाप मा आ संगी झूम के नाचो’ पर शानदार प्रस्तुत